अनुशासन के साथ कठिन परिश्रम सफलता के लिए जरूरी - अजय सिंह Hard work along with discipline is necessary for success - Ajay Singh
बस्ती, 01 नवम्बर। सफलता की कुंजी अभियान के अंतर्गत शनिवार को किसान इंटर कॉलेज परशुरामपुर के परिसर में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स दिए गए। मुख्य अतिथि हरैया विधायक अजय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ बृजेश कुमार पासवान के नेतृत्व में मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि अनुशासन के साथ कठिन परिश्रम सफलता के लिए जरूरी है। सफलता पाने के लिए निरंतर सीखते रहना चाहिए, सीखने से अनुभव का विकास होता है। कहा कि गलतियों से सीखें, लेकिन उन्हें दोहराएं नहीं। सकारात्मक विचार रखें और आशावादी बने क्योंकि निराशावादी विचारधारा व्यक्ति को कुंठित कर असफलता की ओर धकेलती है। कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि इस सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत जीवन में सफलता के लिए सही दिशा देना और उन्हें प्रेरित करना है।
विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सटीक लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन, आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच का महत्व आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए आप सब एक योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करें ताकि सभी लोग अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो सकें। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि श्रीश पाण्डेय, थाना प्रभारी दिनेश चन्द्र वर्मा, अखिलेश सिंह प्रधान, अरविन्द सिंह, निर्मल सिंह, बबलू पाण्डेय, रघुनाथ सिंह, देवदत्त सिंह , घनश्याम तिवारी, दिनेश चन्द्र गौतम प्रधान, मनीष शर्मा, अमित कुमार चतुर्वेदी, अखिलेश पाण्डेय, मनोज प्रभाकर, अजय कुमार, भानु प्रताप, अखिलेश, ओम प्रकाश पाण्डेय, सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments