नीट परीक्षा में अपराइज टयुटोरियल्स के रितेश को 99.2 परसेन्ट
![]() |
बस्ती, 05 जून। अपराइज टयुटोरियल्स के छात्र ने नीट परीक्षा में सफलता का कीर्तिमान बनाया। सफल छात्र को मिठाई खिलाकर निदेशक और शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया। निदेशक विवेक वर्मा, अरूण कुमार और ऋषभ राज ने बताया कि नीट परीक्षा परिणामों में रितेश ने 659 एनटीए स्कोर 99.2 परसेन्टाइल अर्जित किया। सफल छात्र को मिठाई खिलाकर खुशियों को साझा करने वालों में मुख्य रूप से अपराईज परिवार के प्रधानाचार्य सतिराम, अभिषेक मिश्रा, अनीता चौधरी, त्रिपुंजय पाण्डेय, अहमदुल्लाह सिद्वीकी, सिमरन वरनवाल, मनीष कुमार, विनीत सिंह, अब्दुल जफर, अंगद निषाद, मनीष कुमार माझी, श्यामजी, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार, विपिन, अजय कुमार, छोटू, आशीष आदि ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
मीडिया दस्तक न्यूज की निष्पक्षता और बेबाकी पसंद है या फिर स्वतंत्र पत्रकारिता को बढ़ावा देना चाहते हैं तो आप हमें आर्थिक मदद कर सकते हैं।
Post a Comment
0 Comments