लगातार कम हो रही पेड़ों की संख्या, पौधरोपण करें
बस्ती, 05 जून। गौर विकास क्षेत्र के पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय मुसहा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया। प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने कहा मिले जुले प्रयासों से पर्यावरण की चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह अपने हिस्से का पर्यावरण शुद्ध रखने का संकल्प ले। बडे पैमाने पर सडकों के निर्माण, औद्योगीकरण के चलते पेड़ों की संख्या लगातार कम हो रही है। यही कारण है कि लोगों को प्रचण्ड गर्मी और ठंड का सामना करना पड़ रहा है। रामसजन यादव ने कहा विद्यालयों के परिसर सुरक्षित हैं, परिषदीय विद्यालयों में पौधरोपण कर आसपास का पर्यावरण शुद्ध किया जा सकता है। इस अवसर पर लौंग व छोटी इलायची के पौधे लगाये गये। फूलचंद यादव, रामहित, जगदीश कुमार, रामसुन्दर, रामबचन आदि मौजूद रहे।
मीडिया दस्तक न्यूज की निष्पक्षता और बेबाकी पसंद है या फिर स्वतंत्र पत्रकारिता को बढ़ावा देना चाहते हैं तो आप हमें आर्थिक मदद कर सकते हैं।
Post a Comment
0 Comments