समाधान दिवस में आये 121 मामलों में महज 16 निस्तारित
सुनने के पश्चात् गुणवत्तापूर्ण एवं निष्पक्षता के साथ वादों का निस्तारण करें। निस्तारण में किसी प्रकार की कोई समस्या होती, आती है, तो तत्काल अपने उच्चाधिकारी को बताये तथा उनको भी अवगत करायें। तहसील दिवस में उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई.जी.आर.एस. पोर्टल का प्रतिदिन अवलोकन करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होंगी। उन्होने कहा कि पोर्टल पर शिकयतों का निस्तारण करते समय प्रश्न का सार लिखते हुए आख्या अपलोड करें। किसी भी स्तर पर शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में ना आने पाये, इसमें समय का विशेष ध्यान दिया जाय।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने वन महोत्सव 2024,वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि फरियादियों की समस्याओं का त्वरित व निष्पक्षता के साथ उनके विवादों का निस्तारण किया जाय। समाधान दिवस में कुल 121 मामलें प्राप्त हुए, जिसमें से 16 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें राजस्व विभाग के 58, पुलिस के 27, विकास के 18, विद्युत के 07, शिक्षा के 03 तथा अन्य के 08 मामलें आये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे, उप जिलाधिकारी न्यायिक मनोज प्रकश, पीडी राजेश झा, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी राजेश त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, सेवा योजन अधिकारी अवधेन्द्र वर्मा, डीपीआरओ रतन कुमार,पीओ डूडा सुनीता सिंह, बीएसए अनूप कुमार, डीएसओ सत्यवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments