Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुरानी बस्ती में उचक्कों ने उड़ाया डीसीएम में रखा रूपयों से भरा बैग

पुरानी बस्ती में उचक्कों ने उड़ाया डीसीएम में रखा रूपयों से भरा बैग In old colony, miscreants stole a bag full of money kept in DCM




बस्ती, पुरानी बस्ती (अब्दुल कलाम) पुलिस की सख्ती के बावजूद बस्ती जनपद में चोर उचक्कों का गिरोह सक्रिय है जो आये दिन पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है जहां एक उचक्के ने डीसीएम में ड्राइवर की सीट के बगल में रखा रूपयों से भरा बैग उड़ा दिया। बैग में लगभग 1.80 लाख रूपया रखा था। उचक्के की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जिसके सहारे पुरानी बस्ती पुलिस उसे पकड़ने के लिये जाल बिछाने में जुट गई है। 



पता चला है मुन्नू कप्तानगंज थाना के कप्तानगंज कस्बा निवासी हैं जो डीसीएम चालक हैं। वह पाण्डेय बाजार से व्यापारियों का माल लेकर कप्तानगंज व्यापारियों को देते हैं और वहाँ से रुपये लाकर यहाँ के व्यापारियों को देते हैं। घटना के बाद मुन्नू ने बताया कि वह रविवार को कप्तानगंज से एक लाख 80 हजार रुपये लेकर डीसीएम संख्या यूपी 45 2882 से पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पाण्डेय बाजार पहुचे। वह थैले में रखे रुपये आगे वाली दोनो सीटो के बीच मे रखे थे। उसमें से कुछ रुपये निकालकर दो चार व्यापारियों को देकर वापस डीसीएम में आये तो देखा कि रुपये सहित थैला गायब है। पहले तो इधर उधर देखा, कोई नही मिला तो इसकी जानकारी पुरानी बस्ती पुलिस को दी। टीम के साथ मौके पर पहुचे पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष महेश सिंह ने घटना की जानकारी ली। उन्होने बताया कि अभी लिखित तहरीर नही मिली है फिर भी आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad