Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सम्मानित किये गये 42 रक्तदाताः सहयोग का आवाहन

सम्मानित किये गये 42 रक्तदाताः सहयोग का आवाहन 

42 blood donors honored: appeal for cooperation



बस्ती, 29 सितम्बर। भदावल वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रेस क्लब सभागार में सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली के संयोजन में 42 रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र, डोनर कार्ड और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कादरी मस्जिद पुरानी बस्ती के मौलाना अमीर रजा ने कहा कि दुनियां में दूसरी की जान बचाने में सहयोग करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। 


रक्तदान वह बडा माध्यम है जिसके द्वारा हम दुःखी इन्सानों के चेहरों पर मुस्कान लाकर उन्हें नई जिन्दगी देने का माध्यम बनते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जिला चिकित्सालय ब्ल्ड बैंक के डा. विजय वर्मा ने कहा कि कुछ लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान से शरीर को कोई नुकसान होता है। सच तो ये है कि रक्तदान करने वाले और अधिक स्वस्थ रहते हैं। उन्होने आवाहन किया कि रक्तदान करके लोग दूसरों की जान बचाने के लिये आगे आये। सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली ने कहा कि उनका सदैव प्रयास रहता है कि लोगों को रक्तदान के लिये प्रेरित किया जाय। 


भदावल वेलफेयर सोसायटी द्वारा रक्तदान, पर्यावरण के साथ ही अनेक सेवा के क्षेत्र में योगदान किया जा रहा है। पर्यावरणविद पं. सुनील कुमार भट्ट ने उपस्थित लोगों का आवाहन किया कि वे अच्छे कार्यों में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में जगदम्बा प्रसाद भावुक, अशोक कुमार सिंह, एहसानुल कैफ, सदानन्द मिश्र, कुलदीप जायसवाल आदि ने अपने सम्बोधन में कहा कि मनुष्य सामाजिक प्राणी है, हमें एक दूसरे के सुख-दुख में सहयोग के लिये सदैव आगे आना चाहिये। ग्राम प्रधान रोशन अली ने कहा कि गांवों में अभी भी रक्तदान को लेकर काफी भ्रम है, इसे दूर करने के लिये जागरूकता कार्यक्रम चलाने होंगे। 


संचालन करते हुये सैय्यद अशरफ ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है। इस सिलसिले को लगातार चलाये रखने की जरूरत है। प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृति आनन्द, गुलजार अली, बाबूरतन, सईम, मो. आफताब, राम नेवाज, राकेश कुमार, प्रभाकर प्रताप सिंह, विशाल कुमार, एजाज अहमद, सुधांशु द्विवेदी, मोनू, अबशद खान, संदीप कुमार, मो0 असलम, वंशीलाल, चन्द्रभान, सुशील द्विवेदी, रामशंकर, सूर्य प्रकाश, गुलाम मुस्तफा, राजकुमार सोनी, अख्तर हुसेन, मो. करीम, शेख सहाबुद्दीन, मौलाना मोहम्मद मारूफ, रोशन अली, मो. रफीक, पीर अली, फागू लाल गुप्ता, खैरूल बशर, रफीउददीन, रामलौट, राहुल कुमार, मो. आमिर रजा, सुमेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। 


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad