सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती पर निकली भव्य संदेश यात्रा, संगोष्ठी में विमर्श, सम्मानित हुईं विभूतियां Grand Sandesh Yatra organized on Sardar Vallabhbhai Patel birth anniversary, discussion in seminar, eminent personalities honored
यहांं माल्यार्पण के बाद आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में भारतीय कुर्मी महासभा पटेल जयन्ती परिचायिका का अतिथियों ने लोकार्पण किया। सरदार पटेल स्मारक संस्थान कुर्मी बोर्डिग के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी ने कहा कि देश को आजाद कराने से लेकर गृह मंत्री के रूप में देश के निर्माण में उनके योगदान से युवाओं को प्रेरणा लेना चाहिये, वे महान नेता थे। किसान के बेटे के रूप में उन्होने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद अपनी सुविधा की जगह देश के हितों की चिन्ता किया। ऐसे महापुरूष विरले होते हैं जो संकट में बहादुरी का परिचय देते हुये विजेता बनकर उभरे। उन्होने 562 रियासतों को एकता के सूत्र में बांध कर भारत के स्वरूप को सशक्त बनाया।
गोष्ठी को ई. राजेन्द्र पटेल, वृजेश चौधरी, दीवान चन्द पटेल, मस्तराम वर्मा, आर.के. सिंह पटेल आदि ने पटेल जी से जुड़े अनेक प्रसंगों पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि पटेल का योगदान सदैव याद किया जायेगा। अध्यक्षता करते हुये डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ऐसे लौह पुरूष है जिन्होने अनगिनत रियासतों को भारत से जोड़कर देश के भूगोल को समृद्ध किया। कार्यक्रम में डा. राजेश पटेल, डा. सीएम.पटेल, डा. दीनानाथ पटेल, शिवशंकर शाका, ई. राजेन्द्र चौधरी, विजय कुमार चौधरी, अद्या शरण चौधरी, रविन्द्र पटेल, फूलचन्द सिंह, अनूप कुमार चौधरी आदि को अंग वस्त्र और सरदार पटेल का चित्र भेटकर उनके योगदान के लिये सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में के. सी. चौधरी, अशोक कुमार वर्मा, विद्यासागर चौधरी, रघुनाथ पटेल, अरविन्द कुमार चौधरी, अशोक कुमार चौधरी के साथ ही हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।
Post a Comment
0 Comments