लखनऊ के हुसेनगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, फर्जी निकली सूचना
Threat of bombing Lucknow's Husainganj metro station, information turned out to be fake
लखनऊ, उ.प्र.। बीती रात 11 बजे राजधानी के हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने स्टेशन परिसर को खाली करा दिया। बम निरोधक दस्ता सक्रिय हो गया। पूरे स्टेशन परिसर की जांच की गई। हालांकि कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। एडीसीपी मनीषा सिंह का कहना है कि मामले की जांच की गई है। तीन जगहों पर बम की सूचना थी।
इस दौरान बीडीएस की टीम, मेट्रो की सिक्योरिटी टीम और यूपीएसएसएफ की टीम ने जांच की है। डॉग स्क्वाड मौजूद था। मौके पर अभी तक कुछ मिला नहीं है। सूचना फर्जी निकली। पुलिस ने बताया कि धमकी की सूचना डॉयल 112 पर रात में मिली थी। फोन बिहार के नंबर से आया। कॉल करने वाले कहा- बैग में बम रखा है। उसके बाद फोन काट दिया। उसी नम्बर पर जब फोन किया गया तो फोन स्विच ऑफ था। इससे पहले चारबाग रेलवे स्टेशन और आलमबाग बस स्टैंड को भी बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है।
Post a Comment
0 Comments