बस्ती में जदयू की मजबूती के लिये होंगे ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम
Block level programs will be organized to strengthen JDU in Basti
बस्ती, 08 दिसम्बर। जनता दल (यू) की मासिक बैठक जिला संयोजक राजन चौधरी की अध्यक्षता में दिवानी कचहरी मे हुई। बैठक में बस्ती मंडल के संगठन प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश पटेल मौजूद रहे। इस अवसर पर सर्वसम्मति से रामरक्षा चौधरी तथा कृपाशंकर चौधरी को पार्टी का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश पटेल ने कहा उत्तर प्रदेश में भी बिहार का माडल लागू होना चाहिये। नीतीश बाबू की योजनायें और उनके विचार मौजूदा परिवेश में प्रासंगिक हैं और इन्हे लागू किया जाना देशहित मे है। उन्होने कहा यूपी में 2027 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के विजन पर लड़ा जायेगा। बैठक में सांगठनिक विस्तार एवं सदस्यता पर चर्चा हुई। प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार चौधरी ने कहा सांगठनिक मजबूती के लिये ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। बैठक में अजीत पासवान, द्वारिका प्रसाद चौधरी, रामरक्षा चौधरी, कृपासागर आदि मौजूद रहे।
बस्ती में जदयू की मजबूती के लिये होंगे ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम
December 08, 2024
0
Tags
Post a Comment
0 Comments