Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्व. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव की 10वीं पुण्यतिथि विशाल भण्डारे का आयोजन

स्व. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव की 10वीं पुण्यतिथि विशाल भण्डारे का आयोजन Organizing a huge feast on the 10th death anniversary of late Ramesh Chandra Srivastava
बस्ती, 08 जनवरी। क्वान्टम ग्रुप ऑफ कम्पनीज के प्रबंध निदेशक एवं समाजसेवी राकेश श्रीवास्तव ने अपने पिता स्व. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव की 10वीं पुण्यतिथि पर सुबाष तिराहा सहित इन्दिरानगर, कम्पनीबाग, रौता चौराहे पर एक साथ विशाल भण्डारे का आयोजन कर हजारों गरीबों को भोजन कराया और कम्बल बांटकर उनका आशीर्वाद लिया। राकेश श्रीवास्तव ने कहा आज हमारे पास जो कुछ है वह पिता के आशीर्वाद का प्रतिफल है। पिछले 10 वर्षों से ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर हमे जो संतुष्टि मिलती है वह मंदिरों में मत्था टेकने से भी नही मिलती। माता पिता का आशीर्वाद सबसे बड़ी पूंजी है, जिसे ये पूंजी गंवाई वह दरिद्र है। उन्होने कहा प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम और विस्तार के साथ आयोजित हो रहा है।




इसमे स्वजनों और मित्रों की बढ़चढ़कर भागीदारी हमे उत्साहित करती है और समाजसेवा के लिये प्रेरित करती है। राकेश श्रीवास्तव के अनुज एवं क्वान्टम ग्रुप के निदेशक इंजी. आशीष श्रीवास्तव ने कहा सक्षम व्यक्तियों को दूसरों के बारे में सोचना चाहिये और समय समय पर योगदान देना चाहिये। इस अवसर पर दीपक श्रीवास्तव, इन्दराज सिंह, अवनीश सिंह, रिंकू श्रीवास्तव, सतीश पाल, राय अंकुरम श्रीवास्तव, अशोक सिंह, युनुस आलम, एहतेशाम, अजय श्रीवास्तव, कैलाश मोहन श्रीवास्तव सहित परिवार के देवेन्द्र श्रीवास्तव, अम्किश्वर श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, सचिन लहरी, प्रभात श्रीवास्तव, विनोद चंद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।






Organizing a huge feast on the 10th death anniversary of late Ramesh Chandra Srivastava
Basti, 08 January. Managing Director of Quantum Group of Companies and social worker Rakesh Srivastava on the 10th death anniversary of his father Late Ramesh Chandra Srivastava organized a huge bhandara at Subhash Tiraha, Indiranagar, Companybagh, Rauta Square and fed thousands of poor people and distributed blankets and took their blessings. Rakesh Srivastava said that whatever we have today is the result of father's blessings. The satisfaction we get by organizing such programs for the last 10 years is not even obtained by bowing in temples. Parents' blessings are the biggest capital, the one who loses this capital is poor. He said that every year the program is being organized with more expansion.



The active participation of relatives and friends in this encourages us and inspires us for social service. Rakesh Srivastava's younger brother and Quantum Group Director Engr. Ashish Srivastava said that capable people should think about others and contribute from time to time. On this occasion Deepak Srivastava, Indraraj Singh, Avnish Singh, Rinku Srivastava, Satish Pal, Rai Ankurm Srivastava, Ashok Singh, Yunus Alam, Ehtesham, Ajay Srivastava, Kailash Mohan Srivastava along with family members Devendra Srivastava, Amkishwar Srivastava, Sandeep Srivastava, Sachin Lahri, Prabhat Srivastava, Vinod Chand Srivastava etc were present.

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad