Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ट्रैक्टर और टोयोटा कार के बीच हुई टक्कर, एक परिवार के 4 लोगों की मौत

ट्रैक्टर और टोयोटा कार के बीच हुई टक्कर, एक परिवार के 4 लोगों की मौत
Four members of a family died in a collision between a tractor and a Toyota car

यूपी डेस्कः रायबरेली में हुये एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैं। ये हादसा ट्रैक्टर और टोयोटा कार के बीच जोरदार टक्कर से हुआ। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।



मृतकों की पहचान आशीष द्विवेदी (45), दीपेंद्र सिंह (40), माया (45) और रजनी (70) के तौर पर की गयी है। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का एम्स में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा भदोखर थाना इलाके में लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर मुंशीगंज बाईपास के पास का है। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक महिला भी शामिल है। वहीं, दो लोगों को अस्पताल में भर्ती किया है। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार मौनी अमावस्या स्नान के लिए जा रहा था। सभी लखनऊ के तेलीबाग निवासी है। यह लोग कार में सवार होकर बुधवार को होने वाले मौनी अमावस्या स्नान के लिए महाकुंभ जा रहे थे। मंगलवार तड़के  मुंशीगंज में कान्हा ढाबा के पास टोयोटा की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad