Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

इंदौर में 5 साल की बच्ची संग रेप, आरोप किरायेदार पर

इंदौर में 5 साल की बच्ची संग रेप, आरोप किरायेदार पर
5 year old girl raped in Indore, tenant accused

नेशनल डेस्कः इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक किरायेदार ने मकान मालिक की 5 साल की मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाया। जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने आरोपी के साथ जमकर मारपीट की और उसे पुलिस के सुपुर्द किया। आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे बच्ची घबरा गई। उसने घर पर किसी को इस बारे में नहीं बताया। 



अगले दिन जब बच्ची स्कूल पहुंची, तो उसने अपनी टीचर से प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत की। टीचर ने बच्ची की जांच की और खून निकलते देख इसकी सूचना उसकी मां को दी। पूछताछ में बच्ची ने बताया कि उसके साथ किरायेदार ने गंदी हरकत की है। परिजनों ने आरोपी को अर्धनग्न अवस्था में बेसबॉल के डंडे से पीटते हुए लसूड़िया थाना पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad