भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर महिलाओं को जूते बांटने का आरोप, एफआईआर दर्ज
FIR lodged against BJP candidate Pravesh Verma for distributing shoes to women
नेशनल डेस्कः भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर महिलाओं को जूते बांटने के आरोप में एफआईआर हुई है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमे साफ देखा जा सकता है कि प्रवेश वर्मा अपने हाथों से महिलाओं को जूते पहना रहे हैं और महिलायें उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दे रही हैं। इलेक्शन कमीशन के रिटर्निंग ऑफिसर ने दिल्ली पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए चिट्टी लिखा है। हालांकि चुनाव आयोग अगर निष्पक्ष है तो प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित कर देना चाहिये। भाजपा ने प्रवेश वर्मा को पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से चुनाव मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। आप कार्यालय से कलेक्टरेट तक केजरीवाल ने मार्च किया जिसमे उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं। आपको बता दें दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।
भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर महिलाओं को जूते बांटने का आरोप, एफआईआर दर्ज
January 15, 2025
0
Tags
Post a Comment
0 Comments