करोड़ों रूपये की चोरी की मोबाइलें बरामद, तीन चोर गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। नोएडा में प्रमुख कंपनियों के मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफतार किया है। उनके पास से चोरी के 603 कीमती मोबाइल बरामद हुए हैं। इनकी कीमत ढाई करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, मोबाइल नेपाल और बांग्लादेश में बेचने की तैयारी थी।
पुलिस अधिकारी एडीसीपी सुधीर कुमार ने सोमवार को बताया कि 8 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर स्थित एक कंपनी से मोबाइल लेकर एक कंटेनर दिल्ली जा रहा था। रास्ते में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कंटेनर से मोबाइल चोरी कर लिए गए थे। बाद में कंटेनर एनपीएक्स चौकी क्षेत्र में मिला था। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान फर्रुखाबाद के कड़क्का निवासी अरविंद दुबे, एटा के नगला फरीद निवासी अभिषेक चौहान और नई दिल्ली के श्यामनगर एक्सटेंशन निवासी सिमरन सेठी के रूप में हुई। तीनों काफी पढ़ें लिखे और उच्च जीवन स्तर जीने के आदी है तथा फर्राटे से इंग्लिश बोलते हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीनों को झट्टा गांव रेलवे अंडरपास के पास से पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार इनके पास से 603 मोबाइल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।
Post a Comment
0 Comments