वन स्टाप सेन्टर से दो लड़कियां गायब, दो सिपाही निलंबित
यूपी डेस्कः प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां थाना लालगंज क्षेत्र की प्रिया सरोज और जेठवारा की किरण गौतम लापता हो गईं। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल के अनुसार, वन स्टॉप सेंटर के प्रबंधक ने सूचित किया कि दोनों लड़कियां बिना बताए चली गईं। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है।
लड़कियों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। घटना के बाद सेंटर पर तैनात दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। यह घटना महिला सुरक्षा के लिए स्थापित वन स्टॉप सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर विभिन्न पहलुओं से जांच कर रहे हैं। उच्च अधिकारियों ने मामले में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Post a Comment
0 Comments