Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सुरक्षा को लेकर बेफिक्र रहें चिकित्सक तो परिणाम और बेहतर होंगे- डा. अनिल



सुरक्षा को लेकर बेफिक्र रहें चिकित्सक तो परिणाम और बेहतर होंगे- डा. अनिल
बस्ती, 02 जुलाई। इंडियन मेडिकल एसोसियेशन (आई.एम.ए.) की ओर से मालवीय रोड स्थित एक होटल के सभागार में खुशनुमा माहौल में ‘डाक्टर्स डे’ का आयोजन किया गया। इसमे शहर के कई नामचीन चिकित्सक सम्मानित हुये साथ ही पेशे से जुड़ी समस्याओं और गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई। आई.एम.ए. अध्यक्ष डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष डा. नवीन कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, आईएमए की प्रदेश उपाध्यक्ष डा. श्रीमती बीना टंडन को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।


मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में डाक्टर्स डे की बधाइयां व शुभकामनायें देते हुये कहा सेवा संकल्पों पर चिकित्सा पेशे की नींव रखी गई है। चिकित्सा की कोई विधा हो सेवा भावना नही है तो कोई लम्बी अवधि तक इस क्षेत्र में सक्रिय नही रह सकता। हालांकि चुनौतियां भी कम नही हैं, लेकिन समय समय पर आईएमए पेशे से जुड़ी समस्याओं पर शासन का ध्यान आकर्षित कराता रहा है। अनेकों समस्याओं का समाधान भी हुआ है। अईएमए अध्यक्ष डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा डाक्टर अपनी और अपने चिकित्सा संस्थानों की सुरक्षा को लेकर बेफिक्र हो जाये तो परिणाम गुणात्मक रूप में बेहतर होंगे। वक्ताओं ने डा. विधानचन्द्र राय के योगदान और उनके जीवन वृत्त को याद किया।


इन्हे मिला सम्मान

डाक्टर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में डा. कैप्टन एससी मिश्र, डा. कैप्टन (श्रीमती) पीएल मिश्रा, डा. आरएन चौधरी, डा. एसी श्रीवास्तव, डा. जीपी शर्मा, डा. श्रीमती एएस खान, डा. अश्वनी कुमार सिंह, श्रीमती प्रमिला सिंह, डा. एमएम सिंह, डा. केके तिवारी, डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव, डा. जेबी सिंह डा. पीएन सिंह, डा. सलीम अहमद आदि सम्मानित किये गये।


इनकी रही उपस्थिति

डॉ नवीन कुमार, डा अभिजात कुमार, डॉ दिव्यजात कुमार, डॉ राजेंद्र सिंह, डा ए पी डी द्विवेदी, डॉ रंगजी द्विवेदी, डॉ राकेश सिंह, डॉ (श्रीमती) आभा सिंह, डॉ मुश्ताक अहमद खान, डॉ ए आर खान, डॉ (श्रीमती) अमजद एस खान, डॉ जुबेर अहमद खान, डॉ (श्रीमती) मरियम, डॉ आर पी सिंह, डॉ ओबैदुल्लाह खान, डॉ ओ पी डी द्विवेदी, डॉ राजेश त्रिपाठी, डॉ के एन गुप्ता, डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ (श्रीमती) सोनल सिंह, डॉ अश्वनी कुमार सिंह, डॉ (श्रीमती) प्रमिला सिंह, डॉ प्रणय स्मृति पटेल, डॉ नवीन कुमार चौधरी, डॉ पी के श्रीवास्तव, डॉ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ प्रमोद कुमार चौधरी, डॉ सत्येंद्र राय, डॉ एस एम ओझा, डॉ अनिल कुमार चौधरी, डॉ एन के श्रीवास्तव, डॉ (श्रीमती) शशि श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad