पूर्व सांसद आनंद प्रकाश गौतम ने पदाधिकारियों को दिलाया शपथ
बस्ती, 07 जुलाई। सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े वन के निकट स्थित एक होटल के सभागार में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद आनन्द प्रकाश गौतम ने पदाधिकारियों को शपथ के साथ संकल्प दिलाया कि वे कांग्रेस को मजबूत करने, पार्टी के सिद्धान्तों, कार्यक्रमों से जन- जन को जोड़ने की दिशा में प्रयास करें।
उन्होने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के दिशा निर्देश के अनुरूप ऐसा वातावरण बने जिससे आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस निर्णायक रूप में उभरे। पूर्व सांसद आनन्द प्रकाश गौतम ने जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी, नर्वदेश्वर शुक्ल कोषाध्यक्ष, संदीप श्रीवास्तव, मो. रफीक, सुरेन्द्र मिश्रा, अलीम अख्तर, इफ्तिखार अहमद, डा. वाहिद अली सिद्दीकी, डा. दीपेन्द्र सिंह, लाबोनी सिंह, साधूशरन आर्य, राकेश मणि त्रिपाठी, शकुन्तला देवी, शबीहा खातून, रामधीरज चौधरी उपाध्यक्ष, सोमनाथ निषाद ‘संत’, अतीउल्ला सिद्दीकी सहित तमाम पदाधिकारियों को शपथ दिलाया।
Post a Comment
0 Comments