दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार,
घर मे घुसकर वारदात को अंजाम देने का आरोप
बस्ती, 27 दिसम्बर। नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पोखरनी गांव निवासी अमरजीत यादव पुत्र राजेंद्र यादव पर 26 दिसंबर की रात घर मे घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के अनुसार, 26 दिसंबर की रात करीब एक बजे आरोपी घर के पिछले दरवाजे से अंदर घुसा और छेड़खानी करने लगा।
विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता का मुंह दबाकर उसके साथ दरिंदगी की। जब महिला ने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी गाली करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। पीड़िता परिजनों के साथ नगर थाने पहुंची। वहां लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी अमरजीत यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी ग्राम पोखरनी थाना नगर, जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी कन्हैया लाला मौर्य ने आश्वस्त किया कि मामले की निष्पक्ष और गंभीरता से जांच की जा रही है तथा पीड़िता को हर संभव सुरक्षा और न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।












Post a Comment
0 Comments