Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महिला पत्रकार इंदू बंसल का नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में


नई दिल्ली, 02 फरवरी।
अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग अलग क्षेत्रों मे उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्ठ व्यक्तियों को सम्मान देने वाली संस्था लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने हरियाणा की वरिष्ठ पत्रकार डॉ. इंदु बंसल को पत्रकरिता के क्षेत्र में उनके सराहनीय कार्यो के लिए सम्मान देते हुए उन का नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया है।


उक्त जानकारी देते हुए भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ की राष्ट्रीय प्रवक्ता व हरियाणा की वरिष्ठ पत्रकार डॉ. इंदु बंसल ने बताया कि उन्हें यह समाचार लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था ने उन्हें एक प्रशस्ति पत्र भेजा है। डॉ. बंसल ने बताया कि लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था ने उन्हें यह सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में विगत 2 दशकों में उनके द्वार किये गए विशेष कार्यो के लिए दिया है। उन्होंने बताया कि इस प्रशस्ति पत्र में लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उन के विगत कार्यो व उपलब्धियों का विशेष उल्लेख किया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ, मथुरा ने डॉ. इंदु बंसल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया था। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिले इस सम्मान के लिए डॉ. बंसल ने देशभर के पत्रकारों, के साथ उन सभी लोगो का धन्यवाद किया जो उनकी इस संघर्षशील गौरवमयी यात्रा में सहयोगी रहे।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad