बस्ती 07 फरवरी। वर्ष 2023-24 में पी.एम. कुसुम योजनान्तर्गत सोलर पम्प हेतु पहले आओ-पहले पाओं के आधार पर आनलाइन बुकिंग करा सकते है। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चंद्र तिवारी ने बताया है कि आवेदन विभागीय पोर्टल upagriculture.up.gov.in पर आगामी 12 फरवरी तक ही लिये जायेंगे। इच्छुक कृषक भाई जनपद में सोलर पम्पों के लक्ष्यों की सीमा तक उक्त तिथि तक आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए अपने जनपद के उप कृषि निदेशक कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आनलाइन बुक करायें सोलर पम्प- Book solar pump online on first come, first serve basis.
February 08, 2024
0
बस्ती 07 फरवरी। वर्ष 2023-24 में पी.एम. कुसुम योजनान्तर्गत सोलर पम्प हेतु पहले आओ-पहले पाओं के आधार पर आनलाइन बुकिंग करा सकते है। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चंद्र तिवारी ने बताया है कि आवेदन विभागीय पोर्टल upagriculture.up.gov.in पर आगामी 12 फरवरी तक ही लिये जायेंगे। इच्छुक कृषक भाई जनपद में सोलर पम्पों के लक्ष्यों की सीमा तक उक्त तिथि तक आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए अपने जनपद के उप कृषि निदेशक कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।
Tags
Post a Comment
0 Comments