Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खेल खेल में रिवाल्वर से चली गोली, 12 साल के बालक की मौत

खेल खेल में रिवाल्वर से चली गोली, 12 साल के बालक की मौत





यूपी डेस्कः लखनऊ में कृष्णा नगर के प्रेम नगर इलाके में घर में रखी लोडेड राइफल से गोली चलने से एक 12 साल के मासूम की जान चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक, घर में 12 वर्षीय बच्चा शिवा और उसका ममेरा भाई दिव्य दोनों राइफल से खेल रहे थे। वे इस बात से बेखबर थे कि राइफर गोली लोडेड है। इसी दौरान दिव्य ने शिवा से राइफल नीचे रखने को कहा लेकिन शिवा नहीं माना।


आपसी छीना झपटी में ट्रिगर पर उंगली चली गई और फायर हो गया। गलती से हुए फायर में गोली शिवा के पेट में जा लगी। जिसके बाद वह खून से लथपथ हो गया। घटना के बाद परिजन फौरन पहुंचे और शिवा को जमीन पर खून से लथपथ देखकर दंग रह गए। उसे पास के ही लोकबंधु अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद केजीएमयू अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन केजीएमयू अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 



बता दें कि मृतक शिवा के पिता बलवीर सिंह पंजाब में बीएसएफ में हवलदार हैं और उनका परिवार प्रेम नगर में किराए के मकान में रहता हैं। हवलदार बलवीर के रिश्तेदार संजय मृतक के मामा हैं, जो लखनऊ में सेक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। उनके पास एक लाइसेंसी राइफल है, हाल ही में बीते 4 जुलाई को वो अपने बेटे दिव्य को लेकर प्रेमनगर अपनी बहन से मिलने आए थे और साथ में राइफल भी लाए थे। शाम को वो सब्जी लेने के लिए बाजार निकले और घर में दोनों भाई शिवा और दिव्य बंदूक के साथ खेलने लगे और खेल खेल में हादसा हो गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad