हाथरस मामले में अपराध स्वीकार करें बाबा- आचार्य सतेन्द्रदास
अयोध्या, उ.प्र.। हाथरस हादसे पर श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने गहरा दुख जताते हुये कहा कथा कहने वाले बाबा को अपना अपराध स्वीकार कर लेना चाहिये। घटना के 4 दिन बाद भोले बाबा पहली बार कैमरे पर आए। बाबा के बयान पर आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा वह सरकार के सामने आएं और अपने अपराध को स्वीकार करें। गलती उसी की होती है, जो कथा कहता है। ये गलती क्षमा नहीं की जा सकती है। आचार्य ने कहा सूरज पाल या भोले बाबा के नाम से जो प्रसिद्ध हैं, वे घटना देखकर भाग गए। भूमिगत हो गए। अब इतने दिनों बाद कह रहे हैं कि वह घटना से दुखी हैं। वकील के माध्यम से सारी व्यवस्थाएं बता रहे हैं। अगर कोई घटना घटती है तो जो भी कथा कहता है, उसी की जिम्मेदारी होती है। उनको स्पष्ट रूप से जाकर सरकार के सामने अपराध स्वीकार करना चाहिए।
Post a Comment
0 Comments