पिता को मौत के घाट उतारने वाले बेटे को आजीवन कारावास
बस्ती, 12 जुलाई। लालगंज थाना क्षेत्र के शोभनपार गांव निवासी सुधीर कुमार को पिता की हत्या के मामले में न्यायालय ने दोषी करारदेते हुये उम्रकैद की सजा सुनाई है। एफटीसी-2 बस्ती की अदालत ने सुधीर कुमार को 10 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। मामला 12 जून 2023 का है। लालगंज थाने में दर्ज मामले के अनुसार, सुधीर कुमार ने अपने पिता बुद्धिसागर की फावड़े से मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने धारा 302 और 506 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में पैरवी सेल और लालगंज थाना पुलिस ने मामले की जांच की। जांच पूरी होने के बाद चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। शुक्रवार को न्यायालय ने सभी सबूतों और गवाहों के बयान के आधार पर सुधीर कुमार को दोषी करार दिया। यह कार्रवाई ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत की गई।
Post a Comment
0 Comments