Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अपना दल एस के क्षेत्रीय अध्यक्ष विवेक चौधरी, महिपाल पटेल ‘माही’ समर्थकों के साथ रालोद में शामिल

अपना दल एस के क्षेत्रीय अध्यक्ष विवेक चौधरी, महिपाल पटेल ‘माही’ समर्थकों के साथ रालोद में शामिल



बस्ती, 29 जुलाई।
अपना दल एस के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता विवेक चौधरी, एपीएन पी.जी. कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश महासचिव महिपाल पटेल ‘माही’ समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गये। सोमवार को रालोद के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने उन्हें विधिवत पार्टी में शामिल किया।


कहा कि शीघ्र ही उन्हें संगठन का महत्वपूर्ण सौंपा जायेगा। रालोद में शामिल होने के बाद विवेक चौधरी ने कहा कि इस पार्टी के माध्यम से वे किसानो, नौजवानों की समस्याओं को और प्रमुखता से उठा सकेंगे। उनके राजनीतिक जीवन का उद्देश्य पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के उद्देश्यों को और मजबूती से पूरा करना है। अपना दल एस के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता विवेक चौधरी, एपीएन पी.जी. कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश महासचिव महिपाल पटेल ‘माही’ के साथ ही अभय पटेल, सर्वेश वर्मा, बालमुकुन्द सिंह, अरूण चौधरी, शिवम पटेल आदि ने रालोद की सदस्यता लिया। रालोद के प्रदेश महासचिव अरूणेन्द्र पटेल ने सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं, कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुये कहा कि इससे पूर्वान्चल में संगठन को और मजबूती मिलेगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad