Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार
सिद्धार्थ नगर, उ.प्र.।
पुलिस ने 14 मई को हुए स्वर्ण व्यवसायी से लूट के मामले का खुलासा करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि तीन आरोपी अंधेरे का लाभ लेकर भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में वारदात कारित करना कबूल किया। यह भी बताया कि वह अपने साथियों के साथ नेपाल घूमने के बहाने निकला था। 


घटना उसका बाजार थाना क्षेत्र के महदेवा गांव के पास की है। लुधियाना (पंजाब) के रहने वाले चार लुटेरे एक सफेद स्विफ्ट कार (नंबर पीबी 10 जेडी 7373) से पहुंचे थे। उन्होंने सत्यम ज्वैलर्स के एक कर्मचारी से सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए थे। मामले में थाना उसका बाजार में धारा 309(6) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की। 


मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने दुमदुमवा मोड़ के पास घेराबंदी की और अर्धनिर्मित पुलिया के पास संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोकने की कोशिश की। कार में बैठे तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, लेकिन एक आरोपी गाड़ी में ही दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम साहिल भंगू पुत्र हरदीप सिंह भंगू, निवासी एसटी नंबर-01, लोहरा ब्रिज मोहल्ला बेगुआना लोहोरा, थाना ढाबा, जनपद लुधियाना, पंजाब बताया। उसके पास से एक सोने की चेन, एक चांदी का ब्रेसलेट, एक चांदी की अंगूठी और 2,270 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad