आत्मा योजना के गवर्निग बोर्ड की बैठक हुई Governing board meeting of Atma Yojana was held
जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड से 05 कृषक कुल 70 कृषको ंका प्रशिक्षण नवीनतम कृषि तकनीकी की जानकारी देने के लिए प्रदेश के बाहर भेजकर प्रशिक्षण कराया गया। कृषको को वैज्ञानिक विधि से खेती करने के उद्देश्य से जनपद के 350 कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र सोहना पर 02 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा 70 कृषको को 07 दिवसीय प्रशिक्षण ग्रामीण महिला एवं बाल उत्थान सेवा समिति द्वारा गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड पर कराया गया है। जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिया कि जैविक खेती के लिए जनपद के 270 गांवों को चिन्हित किया गया है। इन सभी गांवों के निरीक्षण के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नामित करने हेतु पत्रावली प्रस्तुत करें।
जिला सत्रीय अधिकारी 05-05 गांव, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी 03-03 गांव का निरीक्षण करेगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद में मसूर की खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित करे। किसान पाठशाला के माध्यम से जनपद में 42 खरीफ फसलों का उत्पाइन हेतु चिन्हित किये गये है। रवी फसल के लिए भी 42 का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने उपकृषि निदेशक को निर्देश दिया कि फार्मर स्कूल के माध्यम से जो गांव खेती के लिए चिन्हित किया गया है वहां पर मानक अनुरूप खेती हो। मुख्य विकास अधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिया कि सभी योजनाओ मे लक्ष्यो की पूर्ति सुनिश्चित करे।
Post a Comment
0 Comments