ब्रह्मदेव इंद्रमती त्रिपाठी महिला पीजी कॉलेज में स्मार्टफोन का हुआ वितरण
Ashok shrivtastavAugust 30, 20240
ब्रह्मदेव इंद्रमती त्रिपाठी महिला पीजी कॉलेज में स्मार्टफोन का हुआ वितरण
Smartphones distributed in Brahmadev Indramati Tripathi Women PG College
बस्ती, 31 अगस्त। हरैया नगर पंचायत में स्थित ब्रह्मदेव इंद्रमती त्रिपाठी महिला पीजी कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंधक सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने स्मार्टफोन वितरित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव गरीब का बच्चा भी डिजिटल से दूर ना हो इसीलिए कॉलेज और विद्यालय के बच्चों को टैबलेट, लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि मुहैया कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन मिलने के बाद आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। प्रबंधक ने कहा कि आप सब हमेशा अपनी रुचि के अनुसार लक्ष्य के प्रति संकल्पित हो तथा सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवेश शुक्ल, प्रभाकर पाण्डेय, डीडी त्रिपाठी, ज्योतिमा पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments