कोतवाली के कम्प्यूटर बाबू को 1.5 हजार रू. रिश्वत लेते एण्टी करप्शन टीम ने दबोचा 1.5 thousand rupees to Kotwali's computer babu. Anti corruption team caught taking bribe
आरोपी को जेल भेज दिया गया है। मछलीशहर कोतवाली के मुजार गांव निवासी अरशद अहमद ने भ्रष्टाचार निवारण टीम वाराणसी को फोन पर शिकायत की थी कि कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी रंजन कुमार गुप्ता उनके पासपोर्ट के आवेदन पर रिपोर्ट लगाने के लिए 1500 रुपये की घूस मांग रहे हैं। इस शिकायत के बाद शुक्रवार को टीम ने शिकायतकर्ता के साथ एक जाल बिछाया। शुक्रवार को दोपहर 12ः38 बजे, एंटीकरप्शन टीम के निरीक्षक राजेश यादव, नीरज कुमार सिंह और राकेश बहादुर सिंह ने एक दर्जन सादी वर्दी में सिपाहियों के साथ कोतवाली परिसर के बाहर डेरा डाला। टीम ने पहले से तय योजना के अनुसार घूस के 500-500 रुपये के दो नोट और 100 रुपये के पांच नोटों पर केमिकल लगाकर अरशद को ये नोट दिए गए। अरशद ने जैसे ही नोटों को आरोपी मुख्य आरक्षी रंजन कुमार गुप्ता को सौंपा पीछे से चार-पांच सिपाही भी आ गए और आरोपी को पकड़ लिया।
Post a Comment
0 Comments