Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कोतवाली के कम्प्यूटर बाबू को 1.5 हजार रू. रिश्वत लेते एण्टी करप्शन टीम ने दबोचा

कोतवाली के कम्प्यूटर बाबू को 1.5 हजार रू. रिश्वत लेते एण्टी करप्शन टीम ने दबोचा 1.5 thousand rupees to Kotwali's computer babu. Anti corruption team caught taking bribe



यूपी डेस्कः
यूपी में रिश्वतखोरी बेलगाम हो गई है। एंटीकरप्शन टीम रोज कहीं न कहीं रिश्वतखोरी के आरोप में लोगों को गिरफ्तार कर रही है लेकिन इससे मामलों में कमी नही आ रही है बल्कि रिश्वतखोर नित नये पैंतरे अपनाकर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को चुनौती दे रहे हैं। ताजा घटना जौनपुर की है जहां वाराणसी टीम ने शुक्रवार को जौनपुर के मछलीशहर कोतवाली पर तैनात एक मुख्य आरक्षी (कम्प्यूटर आपरेटर) को 1500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। 


आरोपी को जेल भेज दिया गया है। मछलीशहर कोतवाली के मुजार गांव निवासी अरशद अहमद ने भ्रष्टाचार निवारण टीम वाराणसी को फोन पर शिकायत की थी कि कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी रंजन कुमार गुप्ता उनके पासपोर्ट के आवेदन पर रिपोर्ट लगाने के लिए 1500 रुपये की घूस मांग रहे हैं। इस शिकायत के बाद शुक्रवार को टीम ने शिकायतकर्ता के साथ एक जाल बिछाया। शुक्रवार को दोपहर 12ः38 बजे, एंटीकरप्शन टीम के निरीक्षक राजेश यादव, नीरज कुमार सिंह और राकेश बहादुर सिंह ने एक दर्जन सादी वर्दी में सिपाहियों के साथ कोतवाली परिसर के बाहर डेरा डाला। टीम ने पहले से तय योजना के अनुसार घूस के 500-500 रुपये के दो नोट और 100 रुपये के पांच नोटों पर केमिकल लगाकर अरशद को ये नोट दिए गए। अरशद ने जैसे ही नोटों को आरोपी मुख्य आरक्षी रंजन कुमार गुप्ता को सौंपा पीछे से चार-पांच सिपाही भी आ गए और आरोपी को पकड़ लिया। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad