Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

इतनी कमजोर मत बनो कि लोग फायदा उठायें- नीलम मौर्य

इतनी कमजोर मत बनो कि लोग फायदा उठायें- नीलम मौर्य 
Don't be so weak that people take advantage - Neelam Maurya



बनकटी, Basti।
पीएम श्री कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में राजू मीना जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि सम्राट अशोक इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य नीलम मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय के प्रबंधक डा० अनिल कुमार मौर्य एवं प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद चौधरी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 


पावर एंजेल सदस्य स्नेहा, जासिका, वन्दना, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुहम्मद इकबाल व अतिथियों ने केक काटा और बच्चों को रोली चंदन लगाया। इस दौरान विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज एक सामाजिक कुप्रथा है, बाल विवाह से होने वाला कुप्रभाव माहवार स्वच्छता प्रबंधन, नशा करे नाश, आत्मरक्षा के उपाय, व्यक्तिगत सुरक्षा पर पोस्टर बनाया। विजय बहादुर, शुभम प्रथम खुशबू अन्जू  द्वितीय, अन्जू स्नेहा तृतीय स्थान पर रहे। 


मीना राजू के बारे में मोहम्मद इकबाल ने बताया यह मंच 8 से 18 साल की स्कूल जाने वाली किशोरियों एवं बालिकाओं का ऐसा समूह है जो बालक बालिकाओं को अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करता है। सन 1990 में यूनिसेफ द्वारा मीना के पहल की शुरुआत की गई इसका उद्देश्य था बच्चों को अधिक से अधिक जानकारी देना। लड़के लड़कियों के बीच का भेद भाव मिटाना। मीना नव वर्ष की एक लड़की है जो यूनिसेफ की एक परिकल्पना है, उमंग और उत्साह से भरी हुई है। उसकी सोच सकारात्मक है जो प्रश्न पूछने पर झिझकती नहीं है जो कमजोर वर्ग के लिए हमेशा आवाज उठाती है। दूसरों की आवश्यकता के लिए संवेदनशील है। 


बालिकाओं की प्रतीक है जो लैंगिक भेदभाव की शिकार है जिसके कारण वह स्कूली शिक्षा से वंचित है। कितनी ही ऐसी मीनाए हैं जिसे हमें शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ना है। मुख्य अतिथि सम्राट अशोक बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य ने कहा कि इतनी कमजोर मत बनो कि तुम्हें जिन्दगी जीने के लिए किसी के सहारे की जरूरत पड़े। आप सब इतनी मजबूत बनो कि किसी को तुम्हारे सहारे की जरूरत पड़े। उन्होंने सभी से अपील की बेटियों को उड़ने दो (आगे बढ़ने दो) उन्होंने महिला सुरक्षा एवं सहायता चक्र पर विस्तार से बताया। इस मौके पर अविराम कमलेश्वर प्रसाद, विनोद कुमार, विनय शंकर पांडे, ऋषभ कुमार, सुनीता, सुनीता चौधरी, विनय कुमार शर्मा प्रबंध समिति सदस्य गायत्री, सावित्री, पूनम, कविता, मीरा, मालती, आशा, छात्र छात्रा अभिभावक उपस्थित रहे ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad