महिला नेता ने गनेशपुर नगर पंचायत की समस्या को लेकर दिया ज्ञापन Woman leader gave memorandum regarding the problem of Ganeshpur Nagar Panchayat
बस्ती 26 सितम्बर। महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष मन्जू पाण्डेय नें नगर पंचायत गनेशपुर के प्रभारी अधिकारी को ज्ञापन देकर नगर पंचायत में सुयश पेपर मिल से मूड़घाट तक फैलाई गई गन्दगी, पेयजल की समस्या एवं शो पीस बन चुके पथ प्रकाश को तत्काल सज्ञान लेते हुये समस्या के निस्तारण की मांग किया। उन्होने अवगत कराया कि उक्त समस्याओं से स्थानीय नागरिकों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन के विन्दुओं की गंभीरता को देखते हुए ए डी एम नें तत्काल अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत गण्नेशपुर को मौके पर पहुंच कर अपनी देखरेख में मामले को निस्तारित कराने का निर्देश दिया है।
Post a Comment
0 Comments