Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने दी धरने की चेतावनी

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने दी धरने की चेतावनी Uttar Pradesh Primary Teachers Association warned of strike



बस्ती, 27 सितम्बर।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में गुरूवार को संगठन पदाधिकारियों की बैठक प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु 15 अक्टूबर को बीएसए कार्यालय के समक्ष धरना देने, 27 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान चलाये जाने, निष्क्रिय ब्लाक इकाईयों के पुर्नगठन आदि का निर्णय लिया गया। 


इसी क्रम में बैठक के बाद परिषदीय विद्यालयों में बढ रही चोरी की घटनाओं को रोकने, मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। बैठक में संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि अनेकों बार ज्ञापन देने के बावजूद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा न तो कार्यवृत्ति जारी किया न गंभीरता पूर्वक शिक्षक, शिक्षक, श्क्षि मित्र, अनुदेशक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, रसोईया, कम्प्यूटर आपरेटर, लेखाकारों आदि संविदा कर्मियों की  समस्याओं का समाधान हुआ। ऐसी स्थिति में 15 अक्टूबर को बीएसए कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जायेगा।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad