Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बाबा साहब की प्रतिमा तोड़े जाने से रोषः प्रशासन की पहल पर लगेगी नयी प्रतिमा

बाबा साहब की प्रतिमा तोड़े जाने से रोषः प्रशासन की पहल पर लगेगी नयी प्रतिमा Anger over demolition of Baba Saheb's statue: A new statue will be installed on the initiative of the administration



बस्ती, 27 सितम्बर।
मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के अम्बेडकर पार्क में स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को अज्ञात लोगां ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये और मुण्डेरवा थाने को गुरूवार को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और तहसीलदार ने लोगों का गुस्सा शांत कराया। आश्वासन दिया कि तत्काल दूसरी प्रतिमा स्थापित करा दिया जायेगा।


मौके पर पहुंचे बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं मण्डल प्रभारी लवकुश पटेल ने घटना की कडे शव्दों में निन्दा करते हुये मांग किया कि दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय। बताया कि यहां जान बूझकर  बाबा साहब की प्रतिमा को खण्डित किया गया है। मुण्डेरवा पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है। मौके पर मौजूद बसपा जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम, कल्पनानाथ बाबू, संजय धूसिया ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और चिन्ताजनक है। प्रशासन सख्ती के साथ दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे। उमाशंकर राव, रामचेत निराला, रामलला गौड़, प्रदीप गौतम, सुरेन्द्र चौधरी, महेश गौड़, गोविन्द, बब्लू पाल, पीटर के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक और बसपा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad