सावधान! बीमार कर देगा जिला पूर्ति कार्यालय परिसर का यूरिनल Attention The urinal in the District Supply Office premises will make you sick
बस्ती, 13 सितम्बर। यह फोटो जिला पूर्ति कार्यालय परिसर में बने यूरिनल की है। यहां न जाने कैसे लोग यूरिन पास करने जा रहे हैं। अधिकारी को साफ सफाई और रख रखाव सरकारी बजट से करना है लेकिन तस्वीर लापरवाही साफ तौर पर बयां कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान महज कुछ वर्षों के लिये था, इस अभियान के मूंलमंत्र को लोगों ने अपनी दिनचर्या में शामिल नही किया, इसलिये ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं। जिलाधिकारी को अभियान चलाकर सरकारी दफ्तरों में साफ सफाई व रखरखाव को बेहतर बनाये रखने का सख्त निर्देश देना चाहिये और इसकी रेगुलर मौनीटरिंग भी करनी चाहिये। याद रहे स्वच्छता का कोई साइड इफेक्ट नही है।
Post a Comment
0 Comments