Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रंजिशन मां बेटी को मारा पीटाः एसपी से लगाया न्याय की गुहार

रंजिशन मां बेटी को मारा पीटाः एसपी से लगाया न्याय की गुहार Ranjishan mother and daughter beaten up: appealed to SP for justice



बस्ती, 12 सितम्बर।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गया जीतपुर निवासिनी दलित महिला सुमन देवी पत्नी स्वर्गीय ओम प्रकाश ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर मारपीट व जाति सूचक भद्दी-भद्दी गाली देने, गलत नीयत से पुत्री का कपड़ा फाड़ देने के मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर न्याय दिलाने की मांग किया है। एसपी को दिये पत्र में सुमन देवी ने कहा है कि गत 31 अगस्त की रात्रि लगभग 8 बजे गांव के ही अरविन्द कुमार चौधरी पुत्र दीनानाथ, फूलचन्द्र पुत्र राजितराम व रामलाल पुत्र मतई रंजिशन एक राय होकर अपने अपने हाथों लाठी डण्डा से लैश होकर उसके दरवाजे पर चढ़ कर मां बहन की भद्दी-भद्दी गाली गुप्ता दिये।


उसने गाली देने से मना किया तो वे लोग लाठी डण्डा से मारने लगे उसकी पुत्री पुष्पा देवी बचाने आयी तो उसको भी लाठी, डण्डे से मारने लगे तथा गलत नियत से उसकी पुत्री के कपड़े फाड़ दिये जिसे बचाने के लिए छोटा भाई सूरज कुमार, छब्बा देवी व माला देवी दौड़कर आयी तो सभी लोग लाठी, डण्डा से इन लोगों को भी मारे पीटे जिससे उन लोगों को काफी चोटे आयी। शोर मचाने पर गांव के तमाम लोग आये और बीच बचाव किये तब उनकी जान बची। वह घायलों को लेकर थाना कप्तानगंज गयी परन्तु कप्तानगंज थाने की पुलिस ने न तो मुकदमा लिखा और न ही चोटों का डाक्टरी मुआयना ही करवाया उस लगातार दौड़ाते रहे परन्तु आज तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़िता ने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर व चोटहिलों का डाक्टरी मुआयना कराने और न्याय दिलाने की मांग किया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad