रंजिशन मां बेटी को मारा पीटाः एसपी से लगाया न्याय की गुहार Ranjishan mother and daughter beaten up: appealed to SP for justice
उसने गाली देने से मना किया तो वे लोग लाठी डण्डा से मारने लगे उसकी पुत्री पुष्पा देवी बचाने आयी तो उसको भी लाठी, डण्डे से मारने लगे तथा गलत नियत से उसकी पुत्री के कपड़े फाड़ दिये जिसे बचाने के लिए छोटा भाई सूरज कुमार, छब्बा देवी व माला देवी दौड़कर आयी तो सभी लोग लाठी, डण्डा से इन लोगों को भी मारे पीटे जिससे उन लोगों को काफी चोटे आयी। शोर मचाने पर गांव के तमाम लोग आये और बीच बचाव किये तब उनकी जान बची। वह घायलों को लेकर थाना कप्तानगंज गयी परन्तु कप्तानगंज थाने की पुलिस ने न तो मुकदमा लिखा और न ही चोटों का डाक्टरी मुआयना ही करवाया उस लगातार दौड़ाते रहे परन्तु आज तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़िता ने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर व चोटहिलों का डाक्टरी मुआयना कराने और न्याय दिलाने की मांग किया है।
Post a Comment
0 Comments