ट्रैक्टर से दबकर किसान की मौत, पीछा कर रही थी पुलिस, घटना के बाद हंगामा
यूपी डेस्कः मुरादाबाद जिले में ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव की तरफ दलपत में शुक्रवार को एक युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत होने के बाद हंगामा हो गया। पता चला है लोकेश उर्फ मोनू सैनी (32) की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना के लिए स्थानीय पुलिस को जिम्मेदार बताया है। आरोप है कि पुलिस ने अवैध वसूली के लिए कार से ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा किया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया और जीप की हवा निकाल दी। इसके बाद पथराव भी हुआ। भीड़ के हमले में एक सिपाही घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। शुक्रवार दोपहर खेत से मिट्टी उठाकर अपने प्लॉट में गिरा रहे लोकेश की ट्रैक्टर के नीचे दबकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। आरोप है कि पुलिस ने अवैध वसूली के इरादे से खाली ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा किया। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सोनू के ऊपर पलट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने ठाकुरद्वारा-जसपुर रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। उन्होंने पुलिस पर खनन की अवैध वसूली का आरोप लगाया। कहा कि पुलिस आए दिन उनसे जबरन वसूली करती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच निष्पक्षता से की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment
0 Comments