Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

NPS ना UPS हमें चाहिये OPS, कर्मचारियों ने निकाला आक्रोश मार्च

NPS ना UPS हमें चाहिये OPS, कर्मचारियों ने निकाला आक्रोश मार्च 

NPS not UPS, we need OPS, employees took out protest march




बस्ती, 27 सितम्बर। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षकों व कर्मचारियों ने जनपद मुख्यालय पर आक्रोश मार्च निकाला। सैकड़ों की संख्या में लोग अटेवा के बैनर तले राजकीय इंटर कॉलेज में इकट्ठा हुये। यहां से नारेबाजी करते हुये जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। 



ज्ञापन के पश्चात अटेवा के जिला अध्यक्ष तौआब अली ने कहा केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) देश के शिक्षकों-कर्मचारियों के हित में नहीं है। कर्मचारी इसे कतई स्वीकार नहीं करेगा। उसे सिर्फ व सिर्फ पुरानी पेंशन चाहिए। मंडलीय महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी व डॉक्टर कमलेश चौधरी ने कहा कि जब सरकार एक देश एक विधान के फार्मूले पर कार्य कर रही है तो एक देश एक पेंशन लागू करने में उसे परहेज क्यों? अनीस अहमद, सुनील मौर्या, अमरनाथ, अमरचंद वर्मा, मनीष प्रकाश मिश्रा ने संयुक्त रूप से एनपीएस व यूपीएस को छलावा बताते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। 


आक्रोश मार्च को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट), अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ, पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ, पी डब्लू डी वर्क चार्ज कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ,उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल टीचर संघ, ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन, प्रोफेसर टीचर एंड नॉन टीचिंग इंप्लाइज बीइंग उत्तर प्रदेश,उत्तर प्रदेश डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ, जूनियर शिक्षक संघ, शिक्षा मित्र संघ,उत्तर प्रदेश नर्सेज संघ,सुआक्टा,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, एक्सरे टेक्नीशियन संघ ने समर्थन दिया। आक्रोश मार्च में भारी संख्या में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad