जौनपुर में डेढ़ बिस्वा जमीन के लिये 16 साल के किशोर का मर्डर, 40 साल से चल रहा था मुकदमा 16 year old teenager murdered for one and a half biswa land in Jaunpur, case was going on for 40 years
तलवार के एक ही वार में सिर धड़ से अलग कर दिया। बेटे की चीख सुनकर मां दौड़ती हुई बाहर आई तो बेटे का सिर कटा धड़ देखकर बेहोश हो गई। कुछ पल बाद होश आया तो बेटे का सिर सीने से लगाकर रोती रही। पुलिस ने पड़ोसी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में लेखपाल जगदीश यादव को निलंबित कर दिया गया है। कानूनगो मुनिलाल यादव के खिलाफ जांच बैठाई गई है। घटना के बाद गुस्साए लोग सड़क पर उतर गए और प्रदर्शन किया। फिलहाल, कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। डेढ़ बिस्वा जमीन का विवाद हत्या का कारण बताया जा रहा है। अनुराग ने ताइक्वांडो में हाल ही में नोएडा में हुई ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था।
इसके अलावा, इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीता था। 3 घंटे बाद विधायक के कहने पर परिजन पुलिस को शव देने को तैयार हुए। जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है। करीब 1 साल पहले इस जमीन को लेकर विवाद हुआ था। अनुराग के घर से मात्र 20 मीटर की दूरी पर आरोपी का घर है। आरोपी के परिवार में एक लड़का दरोगा है, जिसका नाम राजेश यादव है। एक साल पहले रिटायर्ड होकर घर आए हैं। बताया जा रहा कि कल अनुराग ने उसी जमीन की घास साफ की थी। ग्राम प्रधान वीरेन्द्र यादव ने बताया- ग्राम समाज की एक जमीन है। दो पक्षों में 40 साल से इसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार को ग्राम समाज की जमीन पर उगी घास को अनुराग छिल रहा था, तभी आरोपी लालता यादव और उसका बेटा रमेश यादव पहुंचे। दोनों की अनुराग से कहासुनी हुई थी, पड़ोसियों ने मामला शांत करवा दिया था।
Post a Comment
0 Comments