बस्ती में कैली अस्पताल के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आये युवक की दर्दनाक मौत
Ashok shrivtastavOctober 30, 20240
बस्ती में कैली अस्पताल के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आये युवक की दर्दनाक मौत Painful death of a young man who was hit by an unknown vehicle near Cali Hospital in Basti.
बस्ती, 31 अक्टूबर। कोतवाली थाना क्षेत्र में ओपेके अस्पताल कैली के निकट सड़क हादसे में पिपरा सुकाली निवासी 31 वर्षीय रजनीश की दर्दनाक मौत हो गई। ई-रिक्शा की टक्कर से स्कूटी सवार रजनीश सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान पीछे से आ रहे गैस लोडेड वाहन ने उसे रौंद दिया। स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिली है कि रजनीश शहर की तरफ आ रहे थे कि कैली के निकट एक ई-रिक्शा उनके पास से गुजरा और उन्हें झटका दे दिया। वे सड़क पर गिर पड़े, जब तक वे संभलते एक गैस लोडेड वाहन उन्हे कुचलकर चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रजनीश के शरीर पर कोई अन्य चोट नहीं थी, सिर कुचल गया था, जिससे उनकी मौत हुई। लोगों का कहना है कि रजनीश ने हेलमेट लगाया होता तो जान बंच सकती थी। कोतवाली इंस्पेक्टर राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments