जिला जज ने किया स्व. रामेश्वर प्रसाद माथुर पुस्तकालय का लोकार्पण The District Judge himself did. Inauguration of Rameshwar Prasad Mathur Library
उन्होने कहा कि ज्ञान की देवी मा सरस्वती की आराधना से ही लक्ष्मी की कृपा होती है। इस पुस्तकालय के निर्माण में जिन लोगों ने योगदान दिया उनका प्रयास सराहनीय है। वरिष्ठ अधिवक्ता भारत भूषण वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद माथुर पुस्तकालय से युवा अधिवक्ताओं को ज्ञान अर्जित करने का सुलभ अवसर मिलेगा और इसका लाभ वादकारियों को भी प्राप्त होगा। कहा कि स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद माथुर ने विधि क्षेत्र को अनेक अनुभव दिये। यह पुस्तकालय उनकी स्मृति और योगदान को रेखांकित करता रहेगा।
स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद माथुर पुस्तकालय का निर्माण सिविल बार एसोसिएशन द्वारा कराया गया है। निर्माण में सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश गोविंद प्रसाद माथुर और आर. पी. माथुर के सहयोग से वीरेंद्र पाण्डेय एवं बार एसोसिएशन के सचिव दयाशंकर दुबे की देखरेख में बुधवार को संपन्न हुआ। पुस्तकालय के उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमचंद श्रीवास्तव, चंद्रभूषण त्रिपाठी, चिन्तामणि पाण्डेय, राम रतन पाण्डेय, विपुल वर्मा, जमाल अहमद, अमितमणि, प्रशान्त श्रीवास्तव, बंशीधर पाण्डेय के साथ ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments