गोलगप्पे के लिये पैर से आटा गूथ रहे थे दुकानदार, टायलेट क्लीनर मिलाते थे, लैब को भेजा मैटेरियल Shopkeepers were kneading the dough for Golgappa with their feet, used to mix toilet cleaner, sent the material to the lab
नेशनल डेस्कः झारखण्ड के गढ़वा जिले में एक दुकानदार गोलगप्पे के लिए पैर से आटा गूथते हुये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामला शहर के मझिआंव बाजार का है। बताया जा रहा है कि यहां एक दुकानदार गोलगप्पे के लिए आटा हाथ से नहीं बल्कि पैर से गूंथता दिखा। आक्रोशित दो स्थानीय लोगों ने दो आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में दोनों आरोपी ने बताया कि वे गोलगप्पे में स्वाद बढ़ाने के लिए हार्पिक और यूरिया खाद का भी इस्तेमाल करते हैं और पानी को खट्टा करने के लिए फिटकिरी का इस्तेमाल करते हैं। मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि इनके पास से एक सफेद रंग का फिटकिरी जैसा ठोस पदार्थ मिला है जिसे थोड़ा सा लगभग आधा चम्मच पूरे बाल्टी में डालने पर पूरा पानी खट्टा हो जाता है। इसे मेडिकल लैब में भेजा जायेगा। वर्तमान में इनके गार्जियन को बुलाकर बॉन्ड लिखवाया जायेगा, अगर सफेद पदार्थ हानिकारक निकला तो दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि वे लोग गढ़वा के किराना दुकान से सफेद केमिकल खरीदते हैं। इसकी भी जांच करायी जायेगी।
Post a Comment
0 Comments