सेन्ट्रल एकेडमी में उल्लास के साथ मनाया गया दीपावली का पर्व Diwali festival celebrated with enthusiasm in Central Academy
तब से यह परम्परा चली आ रही है। यह उत्सव हमें अंधकार के विरूद्ध संघर्ष और प्रकाशित होने का संदेश देता है। निदेशिका सीमा तिवारी, सहायक निदेशक अनुज तिवारी ने प्रधानाचार्य दीपिका तिवारी ने छात्रों को दीपोत्सव के पंच पर्व की जानकारी देते हुये बताया कि किसानों के खेत में धान की फसल पककर तैयार हो जाती है और वह उत्सव बनाकर अपने आराध्य की प्रार्थना करता है कि जीवन हम अंधकार से प्रकाश की ओर चले। इस अवसर पर छात्र-छात्राओें मानवी यादव, ऋचा यादव, राजश्री तिवारी, ज्योति, महक, तनीशा, कान्हा, शिवाय, वेदांश,
सात्विक, ऋचा, अरमान, अक्षय, अलीना, आरिज, अवनीश, दर्पण, अतुल, मानसी, रौनक, शिवाकान्त, सृष्टि, आयुष, आदिश्री, खुशी, सचिन, फरहान, सर्वेश, शाश्वत, अभिज्ञान बाल्मीकि, अलका, आराध्या पाण्डेय, गरिमा पाण्डेय, कार्तिक दूबे आदि ने रोचक रंगोली बनाकर दीये सजाये। रंगोली प्रतियोगिता में शिवाजी हाउस प्रथम, रमन, अशोका संयुक्त रूप से द्वितीय और टैगोर हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढाया गया। मुख्य रूप से आबिद अरशद, द्विजेन्द्र, निखिल गुप्ता, अम्बुज तिवारी, हिमांशु मिश्र, साक्षी, उन्नति, जया, दया, गीताजंलि, रिचा, सुनीता, सुधा गौड़ आदि ने छात्रों को दीप पर्व की विस्तार से जानकारी दिया।
Post a Comment
0 Comments