टूटी पुलिया में गिरकर 3 लोग घायल, एक गंभीर
3 people injured after falling into broken police, one seriously
तहसील संवाददाता, इटवा, सिद्धार्थनगर (अवधेश कुमार मिश्र) गोल्हौरा थाना क्षेत्र के देवभरिया में प्रधानमंत्री सड़क गांव के पश्चिम टूटी पुलिया में गिरकर तीन लोग घायल हो गये जिसमे एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। रविवार को सायं लगभग 8 बजे पथरा थाना क्षेत्र के पेंदा निवासी अजय यादव अपनी बहन के घर हथियवा से अपने साथी दिलीप शर्मा व सर्वेश के साथ मोटर साइकिल से घर जा रहे थे।
वे जैसे ही देवभरिया गांव के पश्चिम पहुचे तभी सामने से एक बोलेरो आ रही थी। बीच में टूटी पुलिया को बनाने के लिए सिचाई विभाग ने खुदाई कर छोड़ दिया था उसी में मोटर साइकिल समेत गिर कर घायल हो गये। गांव वाले मौके पर पहुंचे और 108 पर सूचना दी। मौके पर तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। इसमें एक व्यक्ति की स्थिति नाजुक बनी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष वृजेश सिह ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी। पुलिस भेज कर गाडी निकलवाने के साथ घटना स्थल पर बेरीकेटिग करा दिया हूँ। जेई पीडब्लू डी वसीम अहमद ने कहा कि पुलिया सिचाई विभाग के अधीन है। उप जिलाधिकारी इटवा कल्याण सिह मौर्य ने बताया कि मामला जानकारी में नही है जाच करवाते है जो भी दोषी होगे कार्यवाही होगी।
Post a Comment
0 Comments