पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ताला तोड़कर सिलेंडर, गेहूं उठा ले गये चोर Thieves broke the lock in the pre-secondary school and took away the cylinder and wheat.
सिद्धार्थ नगर (मनोज कुमार पाण्डेय) रात में सुनसान पड़े परिषदीय विद्यालय चोरों के निशाने पर हैं। आये दिन चोरी की घटनायें हो रही हैं। ताजा मामला इटवा थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुफेडिया का है जहां रविवार की रात रसोई घर का ताला तोड़ कर गैस सिलेंडर, 50 किलो गेहू पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनन्तराम ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही की माग की है। उन्होने बताया कि विद्यालय में चोरी की यह घटना दूसरी बार हुई है। पुलिस ने पूर्व की घटना का अनावरण किया होता तो चोरों का मनोबल न बढ़ता।
Post a Comment
0 Comments