देवरिया में शराब तस्कर, ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या Liquor smuggler, village head shot dead in Deoria
15 दिन पहले ही शराब तस्करी में बंद जड़ी सिंह बिहार की जेल से छूट कर घर आया था। दीपावली पर रात को जुआ खेलने के लिए वह ग्राम सोहनपुर के एक व्यक्ति के यहां गया था। बताया जाता है कि वहां जुआ खेलने के लिए बिहार से भी लोग आए थे। जुआ खेलने के दौरान ही गोली मारकर जड़ी की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारोपित फरार हो गए, सूचना मिलने में रात को 12 बजे पुलिस टीम पहुंची। उन्होंने बताया कि शराब तस्कर जड़ी सिंह पर देवरिया के बनकटा, बिहार के गुठनी, मैरवा समेत कई थानों में शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज है। पिछले वर्ष 13 दिसंबर को पुलिस टीम जड़ी की मकान पर छापेमारी की थी, 850 पेटी शराब, छह स्कॉर्पियो समेत अन्य समान बरामद किया था। वह उत्तर प्रदेश और बिहार पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ था। देवरिया एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। फोटो अजीत सिंह की है जब वह 2021 में प्रधानी का चुनाव जीता था।
Post a Comment
0 Comments