Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

देवरिया में शराब तस्कर, ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या

देवरिया में शराब तस्कर, ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या Liquor smuggler, village head shot dead in Deoria



देवरिया, संवाददाता (सुरेन्द्र कुमार सिंघल) 01 नवम्बर।
जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर गांव में दीपावली पर गुरुवार की रात जुआ खेलने गए शराब तस्कर की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत कई टीमें लगाई गई है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बनकटा थाना क्षेत्र के जंजीरहा गांव निवासी अजीत सिंह उर्फ जड़ी शराब तस्कर के साथ ग्राम प्रधान भी था। 


15 दिन पहले ही शराब तस्करी में बंद जड़ी सिंह बिहार की जेल से छूट कर घर आया था। दीपावली पर रात को जुआ खेलने के लिए वह ग्राम सोहनपुर के एक व्यक्ति के यहां गया था। बताया जाता है कि वहां जुआ खेलने के लिए बिहार से भी लोग आए थे। जुआ खेलने के दौरान ही गोली मारकर जड़ी की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारोपित फरार हो गए, सूचना मिलने में रात को 12 बजे पुलिस टीम पहुंची। उन्होंने बताया कि शराब तस्कर जड़ी सिंह पर देवरिया के बनकटा, बिहार के गुठनी, मैरवा समेत कई थानों में शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज है। पिछले वर्ष 13 दिसंबर को पुलिस टीम जड़ी की मकान पर छापेमारी की थी, 850 पेटी शराब, छह स्कॉर्पियो समेत अन्य समान बरामद किया था। वह उत्तर प्रदेश और बिहार पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ था। देवरिया एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। फोटो अजीत सिंह की है जब वह 2021 में प्रधानी का चुनाव जीता था।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad