हमीरपुर में पत्रकार के कपड़े उतरवाकर नगर पंचायत अध्यक्ष के गुर्गोंं ने पीटा, वीडियो वायरल In Hamirpur, Nagar Panchayat President's henchmen beat up journalist by removing his clothes, video goes viral
वहां दोनों को बंधक बना लिया गया। आरोप है कि इन दोनों पत्रकारों के साथ जमकर मारपीट की गई। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की. घायल पत्रकारों का मेडिकल करवाकर पुलिस ने नगर पंचायत चेयरमैन सहित आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है। पत्रकारों ने बताया कि नगर पंचायत के चेयरमैन पवन कुमार अनुरागी ने फोन कर अपने मित्र के घर दोनों को बुलाया था। घर पहुंचने पर बंदूक के दम पर उन्हे बंधक बना लिया गया और मारपीट की.। आरोप है कि मारपीट के दौरान पत्रकारों का वीडियो भी बनाया गया।
थाना प्रभारी जरिया, भरत कुमार ने बताया कि, “तहरीर मिलने पर नगर पंचायत सरीला के चेयरमैन पवन कुमार अनुरागी, अखिलेश राजपूत, विक्रम यादव, नरेंद्र विश्वकर्मा, आरके सोनी, आकाश अनुरागी समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है.”। घायल पत्रकारों ने बताया कि, “नगर पंचायत के चेयरमैन के खिलाफ तमाम पत्रकार लामबंद है. पत्रकारों ने नगर पंचायत की धांधली को लेकर खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद नगर पंचायत के चैयरमैन ने अपने समर्थकों के साथ उनसे मारपीट की है.” वहीं, दूसरी तरफ सरीला कस्बा के रहने वाले आकाश अनुरागी ने दोनों पत्रकारों के खिलाफ जरिया थाने में लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि दोनों पत्रकार असलहा लेकर घर में घुसे और तोड़फोड़ की. बाद में पड़ोस के लोगों ने नशे में धुत्त दोनों पत्रकारों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में पत्रकारों पर गंभीर धारायें लगाया है।
Post a Comment
0 Comments