Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दौड़ में नूर मोहम्मद, आंशिक अव्वल, खो-खो, कबड्डी में मझौवा बाबू का दबदबा

दौड़ में नूर मोहम्मद, आंशिक अव्वल, खो-खो, कबड्डी में मझौवा बाबू का दबदबा Noor Mohammad, partial top in running, Majhowa Babu dominates in Kho-Kho and Kabaddi
बस्ती, 21 नवम्बर। सल्टौआ ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझौवा बाबू के परिसर में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ उप जिलाधिकारी भानपुर आशुतोष तिवारी और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करने के उपरांत फीता काटकर किया। 


प्रतियोगिता में 50 मीटर बालक वर्ग में बिछियागंज के नूर मोहम्मद प्रथम, ढुहवा के रितेश यादव द्वितीय तथा रामपुर मुडरी के अल्फाज तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 50 मीटर में सिसवा बरुवार की अंशिका प्रथम,  चौरा की निशा द्वितीय तथा मझौवा बाबू की आंचल तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर बालिका वर्ग में पचलौरिया की अंशिका यादव प्रथम, चौरा की रोशनी द्वितीय तथा ढुहवा की सोनम तृतीय स्थान पर रही। कबड्डी और खो - खो में यूपीएस मझौवा बाबू का दबदबा रहा। 


समूहगान, लोकगीत तथा लोकनृत्य में पंचमोहनी न्याय पंचायत के कंपोजिट विद्यालय पंचमोहनी की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एसडीएम ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है जिसके लिए खेल अत्यंत आवश्यक है। जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताओं की ही देन है कि हमारे बच्चे प्रदेश से लेकर देश स्तर तक अपना और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से बच्चों के अंदर जो प्रतिभाएं हैं वह निकलकर सामने आती हैं। 


खेलकूद सकुशल संपन्न कराने में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मनीष मिश्र का विशेष योगदान रहा। निर्णायक की भूमिका में राजेश मिश्र, दीपिका यादव, सत्या पाण्डेय रहीं। इस अवसर पर प्रताप नारायण चौधरी, राजदेव त्रिपाठी, अमित सिंह, विजय चौधरी, भास्कर दुबे, धर्मराज यादव, प्रसून श्रीवास्तव, मनीष, अब्दुल कादिर, श्याम गिरी, चंद्रशेखर पाण्डेय, बब्बन पाण्डेय, रामभरत वर्मा, जवाहरलाल, श्रीधरपाल, शिवनंदन, अशोक, आदित्य गिरी, मेराज, पूरण चौधरी, राजेश मिश्र, उमाशंकर पाण्डेय, बहरैची प्रसाद, सत्यप्रकाश, फूलचंद, राधेश्याम पाल, सरफराज अहमद, विनोद चौहान आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG

 

SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad