योगी जी कम कराइये डीजे की आवाज, गायों दे दूध देना कम कर दिया है Yogi ji please reduce the sound of DJ, cows have reduced the milk they give. गोरखपुर, उ.प्र.। तेज आवाज में डीजे बजने से गायों की दूध देने की क्षमता कम हो जाती है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन जर्नल के मुताबिक, गायों पर वातावरण का सीधा असर पड़ता है। 11 नवंबर को सीएम योगी के जनता दरबार में वाराणसी के एक पशुपालक अपनी गायों के कम दूध देने की समस्या लेकर पहुंचे। उन्होंने सीएम से शिकायत की कि तेज आवाज में डीजे बजने की वजह से गायें 30 से 40 फीसदी कम दूध दे रही हैं।
शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा है कि हमारे पास 4 गाय हैं। शादी के लग्न और धार्मिक आयोजन वाले महीनों को छोड़कर गाय पूरे साल करीब 5 लीटर दूध देती हैं। लेकिन, आयोजनों में बजने वाले डीजे के शोर से वो करीब 3 लीटर दूध ही दे पा रही हैं। क्श्र के शोर से कभी-कभी गायें भड़क जाती हैं। खूंटा तोड़कर भाग जाती हैं। फिर दोबारा दूध निकालना मुश्किल हो जाता है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन जर्नल के मुताबिक, गायों पर वातावरण का सीधा असर पड़ता है। गाय कैसा और कितना दूध देगी, ये उसके शारीरिक और मानसिक दोनों ही स्वास्थ्य पर निर्भर करता है।
आसपास के वातावरण को शांत और आरामदायक रखने पर गायों के दूध के प्रोडक्शन पर असर दिखता है। इसमें उनकी देखभाल भी शामिल है। देखभाल करने वाले इंसान उसके साथ कैसा व्यवहार करते हैं, इसका भी असर पड़ता है। पिछले एक दशक में कई रिसर्च हुईं। इनमें सामने आया है कि अगर दूध निकालते समय गाय या दूध देने वाले किसी भी जानवर के आसपास हल्का संगीत बजता रहे तो यह उनकी दूध देने की क्षमता को बढ़ा देता है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन जर्नल के मुताबिक, प्रयोग में गाय से दूध निकालने से पहले जब धीमा और मधुर संगीत बजाया गया तो उनकी दूध देने की क्षमता में फर्क देखा गया। वहीं, बिना ऐसे किसी सेटअप के दूध निकाला गया तो कम था।
ट्रॉपिकल एग्रीकल्चरल साइंस और नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन जर्नल के मुताबिक, हल्के और मधुर संगीत से गायों के अंदर मूड को रिलैक्स करने वाला हार्मोन सेरोटोनीन रिलीज होता है। स्ट्रेस कम करने वाला यह हार्मोन जब गायों के अंदर रिलीज होता है, तो उनके दूध देने की मात्रा पर इसका सीधा असर होता है। साइनडो जर्नल में 1991 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, दूध देने वाले पालतू जानवरों के आस-पास अगर एक निश्चित डेसिबल से ज्यादा तेज आवाज हो तो उन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे जानवरों के आस पास अगर हर रोज 80 से 100 या उससे अधिक डेसिबल की आवाज रहती है, तो ये उनके दूध देने की क्षमता को घटा सकता है।
Post a Comment
0 Comments