प्रयागराजः लोक सेवा आयोग के दफ्तर के सामने 20 हजार छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां, छात्र अडिग
Prayagraj: 20 thousand students demonstrated in front of the Public Service Commission office, police lathicharged, students remained adamant.
यूपी डेस्कः प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने 20 हजार छात्रों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी व आरपीएफ व वज्र वाहन मौके पर है। प्रदर्शनकारी छात्र कैंडल और मोबाइल टॉर्च जलाकर आयोग-सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। खबर है कि पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज किया है जिससे भगदड़ मच गई थी।
पीसीएस 2024 तथा आरओ एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षा दो दिनों में कराये जाने के निर्णय पर छात्र गुस्से में हैं। इससे पहले मंगलवार दोपहर छात्रों ने थाली बजाकर विरोध जताया था। उग्र छात्र बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। आयोग के मेन गेट पर कालिख से ’लूट सेवा आयोग’ लिख दिया और आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की शव यात्रा निकाली। यह यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ। छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य छात्रों के समर्थन में उतर आए। कहा- अधिकारी छात्रों की मांगों को संवेदनशीलता से सुनें और जल्द समाधान निकालें। सुनिश्चित करें कि छात्रों का कीमती समय आंदोलन में नहीं, एग्जाम की तैयारी में लगे। दूसरी ओर अखिलेश यादव ने कहा- योगी बनाम प्रतियोगी छात्र जैसा माहौल है। भाजपा के पतन में ही छात्रों का उत्थान है। भाजपा और नौकरी में विरोधाभासी संबंध है। जब भाजपा जाएगी, तभी नौकरी आएगी। अब क्या भाजपा सरकार छात्रों के हॉस्टल या लॉज पर बुलडोजर चलाएगी।
Post a Comment
0 Comments