कानपुर में अवैध वसूली के मामले में जर्नालिस्ट क्लब के महामंत्री समेत 6 पर एफआईआर दर्ज
FIR lodged against 6 people including the General Secretary of Journalist Club in Kanpur for illegal extortion
यूपी डेस्कः कानपुर में अवैध वसूली के मामले में जर्नालिस्ट क्लब के महामंत्री समेत 6 आरोप है कि उन्होंने एक कारोबारी को धमकाकर उनकी पत्नी से चेकों में हस्ताक्षर कराकर 15 लाख रुपए की रंगादारी मांगी। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। कारोबारी की मानें तो पत्रकारिता की धौंस दिखाकर मीडियाकर्मी व उसका भाई अवैध वसूली करता हैं। इनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हैं।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक मामले में विवेचना करने के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीसामऊ निवासी रिशु मोहन का कारोबार है। रिशु की पत्नी घरेलू महिला है। रिशु के मुताबिक गांधी नगर निवासी अनुज उर्फ शरद त्रिपाठी खुद को पत्रकार बताता है और यू ट्यूब चैनल के नाम पर वो अपने भाई अभय त्रिपाठी की धौंस दिखाकर वसूली करता है। लोगों की झूठी खबरें प्रकाशित कर डरा धमका कर उनसे पैसे वसूलता है। यह कार्य अभय व उसका भाई शरद मिलकर करते हैं। पीड़ित के मुताबिक अनुज ने अपने दो नाम रखे हैं अनुज व शरद जब उसे कुछ गलत कार्य करना होता है तो वो अपना नाम शरद बताता है।
उसी नाम से कार्य करता है। दोनों भाइयों के खिलाफ एक मुकदमा सौरभ द्विवेदी बनाम अनुज आदि सीजेएम सप्तम कोर्ट में लम्बित है। दोनो भाईयो के खिलाफ थाना कल्यानपुर कानपुर नगर में एक एफआईआर सन 2022 में भी दर्ज की गयी थी। इन दोनो भाईयो का आपराधिक इतिहास है। पीड़ित रिशु के मुताबिक दोनों भाइयों ने अशोक नगर स्थित नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। वहीं से गलत कार्यों को अंजाम देकर उसकी वीडियो बनाकर दूसरे को दिखाकर भयभीत करते हैं और फिर उगाही करते हैं।
10 सितम्बर 2019 को उसकी पत्नी से 16 चेकों पर हस्ताक्षर करा लिए थे। 4 दिसम्बर 2024 को रिशु अपनी पत्नी के साथ कचहरी में एक मुकदमे के सिलसिले में गया था। तब दोनों भाइयों ने तीन चार साथियो के साथ रिशु व उसकी पत्नी को कोषागार के साइकिल स्टैण्ड के पास पकड कर गाली गलौज कर मारने पीटने लगे। धमकी देते हुए कहा कि यदि 15 लाख रूपया हमे एक सप्ताह के अंदर दो नहीं दिए तो दोनो पति पत्नी का अपहरण करके कमरे में बंद करके मार डालेगे। इस मामले में अभय त्रिपाठी ने कहा कि उनकी छवि धूमिल करने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
Post a Comment
0 Comments