Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रक्तदान कर कांग्रेसियों ने मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन

सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया सोनियां गांधी का 78 वां जन्मदिन
Sonia Gandhi's 78th birthday celebrated as Sadbhavna Diwas
देश की एकता अखण्डता को समर्पित रहा त्याग और समर्पण की प्रतीक सोनियां गांधी का जीवन
Sonia Gandhi's life, a symbol of sacrifice and dedication, was dedicated to the unity and integrity of the country

बस्ती, 09 दिसम्बर। कांग्रेस पार्टी की पूर्व चेयरपर्सन सोनिया गांधी का 78 वां जन्मदिन देशभर में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। बस्ती में जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ के आवाह्न पर जिला अस्पताल पहुंचकर उनके साथ पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बृजेश कुमार आर्या, सर्वेश शुक्ल, अंकित कुमार, राजेश कुमार भारती आदि ने रक्तदान किया। जिलाध्यक्ष ने कहा सोनिया गांधी का जन्मदिन उल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है। वे त्याग, समर्पण, साहस, गरिमा और शालीनता की प्रतीक हैं। उन्होने विपरीत परिस्थितयों में भी जिस प्रकार धैर्य बनाकर रखा, वैसा भारत की राजनीति में दूसरा उदाहरण नही मिलता।



उन्होने भारत को समझने, भारत की तरक्की, आपसी भाईचारा व एकता अखण्डता के लिये बहुत कुछ खोया है। राजनीति को अवसर समझने वाले नेताओं को उनसे सबक लेनी चाहिये। वह चाहती तो उच्च पदों पर आसीन होकर हर सुख सुविधा का लाभ ले सकती थीं। लेकिन ऐसा न करके उन्होने दूसरों को अवसर देकर अपने विराट व्यक्तित्व का परिचय दिया। वरिष्ठ कांग्रेसी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा सोनिया गांधी राजीव गांधी से प्रभिवत होकर भारत आईं और यहां के माहौल और सभ्यता में पूरी तरह ढल गईं। उन्होने विस्तारवादी सोच के साथ हमेशा देश की उकता अखण्डता, भाईचारा व धर्मनिरपेक्षता को प्रोत्साहित किया। रक्तदान के अवसर पर मो. रफीक खां, कौशल त्रिपाठी, अशोक श्रीवास्तव, शौकत अली, अवधेश सिंह, डा. आलोक वर्मा, अंकित कुमार, डीएन शास्त्री आदि मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad